नमस्कार दोस्तों ,
इंग्लिश बोलना आप स्वयं सीख सकते हैं इसके लिए आपको प्रयासरत रहना होगा और मन में एक दृढ़ निश्चय रखना होगा कि मैं अगले 6 महीना या साल भर में इंग्लिश अच्छे से बोल सकता हूं लेकिन आपको स्वयं से वादा करना होगा जब इतना कर लेंगे तो आप को विधिवत अंग्रेजी सीखने के लिए कुछ नियम अपनाने होंगे जिसको आपको प्रत्येक दिन उनका अनुकरण करना है
आज के विषय के अनुसार , मैं आपके साथ कुछ अंग्रेजी बोलने की टिप्स बता रहा हूँ जिनको फोलों करके आप अंग्रेजी में निपुण बन सकते है .
1. शब्दावली
(vocabulary) बढ़ाएं - यदि आपकी vocabulary मजबूत है तो आपकी अंग्रेजी में पकड़ भी अच्छी होगी .
2. मूल व्याकरण मजबूत होना चाहिए
(Basic Grammar ) - आपकी जड़ मजबूत होनी चाहिए, उदाहरण के लिए - यदि आपका घर का आधार मजबूत नहीं है, तो यह कब तक खड़ा होगा, मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होगी की मैं क्या कहना चाहता था।
3.बोलना ( Speak Up ) - आपने जो कुछ भी सीखा है अगर आप उसे बहार नहीं निकालोगे तो आपका अंग्रेजी सीखने का कोई भी फायदा नहीं है । आप सिर्फ बडबडा कर रह जाओगे।
4. अंग्रेजी गाने सुने (
Listen English Lyrical Songs ) - अंग्रेजी गाने सुनने के 2 फायदे है - पहला आपको नए नए शब्दों का पता चलता रहेगा और दूसरा जब आप उनके गीत गुनगुनाओगे तो शब्द एक दम साफ साफ निकलना शुरू हो जायेगें ।
5 Slang Words का प्रयोग करें क्योंकि वे आधुनिक हैं
6. English Debate/News सुनना की कैसे Group
Discussion में अपनी बात रखते है ।
7. Mirror में देखकर अभ्यास करना ऐसा करने से ये आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगा ।
8. Mentor - सबसे जरुरी कोई ऐसा हो जो आपकी गलतियाँ सुधारने में मदद करें , वो कहते है न बिना गुरु ज्ञान नहीं -
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.